छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर नक्सलियों का हमला, तीन की मौत
रायपुर : नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर हमला किया है। इस हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हो गई है। वहीं इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए हैं। दूरदर्शन से जुड़े लोग एक कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गए थे जहां पर कुछ नक्सली उनसे मिले। उन्होंने उनसे पूछताछ की। जब उन्हें यह पता चला कि यह दल दूरदर्शन चैनल से जुड़ा है तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक कैमरामैन की मौत हो गई है। हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई। नक्सली हमले में अबतक तीन लोगों की मौत हुई है। दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कैमरामेन काफी घायल अवस्था में था। उसे प्राथमिक चिकित्सा के लिए जवान ले जा रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। उनके मुताबिक घटनास्थल के लिए हेलीकॉप्टर और सुरक्षा बलों की और कंपनियां रवाना की गई हैं। अरनपुर में हुई इस घटना में और भी स्थानीय लोगों के जख्मी होने की खबर है। इस हमले के बारे में डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि आरनपुर में नक्सलियों ने घात लगाकर हमारे गश्ती दल पर हमला किया। इस हमले में हमारे दो जवान शहीद हो गए। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपनी हनक दिखाना चाह रहे हैं। इससे पहले शनिवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आइईडी ब्लास्ट में चार जवान शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने रविवार को फिर विस्फोट किया।
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली सीरियल ब्लास्ट करना चाहते थे, जिसके लिए पांच-पांच किलोग्राम के पांच बम लगा रखे थे। पहले ही धमाके से सर्तक जवानों ने मौके से चार जिंदा बम बरामद कर नष्ट किए। बीएसएफ कमांडेंट आरजे हंसदा ने बताया कि रविवार सुबह कांकेर जिले में भुसकी स्थित बीएसएफ 175वीं बटालियन कैंप से महज 500 मीटर दूर पखांजूर मार्ग पर बिजली टावर के पास नक्सलियों ने बम विस्फोट किया। नक्सलियों ने यहां सीरियल ब्लास्ट के लिए बम प्लांट कर रखे थे। सतर्क जवानों ने प्लांट किए गए बमों में से दो को मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट किया जबकि दो बम को बीएसएफ कीबीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया। ये कुकर बम 5-5 किलोग्राम के थे। वहीँ छत्तीसगढ़ में पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। पहले चरण में सूबे की 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा।