अपराधराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद, 2 घायल


रायपुर : नक्सलियों द्वारा किए बारूदी सुरंग विस्फोट से छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में किरन्दुल चोलनार मार्ग पर सड़क निमार्ण की सुरक्षा डियूटी में जा रहे जवानों के वाहन को नक्सलियों ने पुलिया के नीचे बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया, जिसमें उसमें सवार पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) जी.एन.बघेल एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। शहीद एवं घायल जवान जिला पुलिस के हैं और वह किरन्दुल थाने से रवाना हुए थे।
नक्सलियों ने वाहन को उड़ाने के बाद शहीद और घायल जवानों से चार इंसास एवं दो ए.के.47 राइफल भी लूट ले गए। इस इलाके के बचेली में विकास यात्रा पर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह इसी सप्ताह पहुंचने वाले है। उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा बल पहले से ही एलर्ट पर है इसके बाद भी नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने में कामयाब रहे।

Related Articles

Back to top button