National News - राष्ट्रीयअजब-गजब

छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा ने घोषित किये 67 उम्मीदवार

hgनयी दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिये अपने 67 उम्मीदवार आज घोषित कर दिये। इनमें से नौ सीटों पर मौजूदा विधायकों के स्थान पर नये चेहरों को उतारा गया है। राज्य के मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह अपनी पारंपरिक सीटराजनांद गांव से चुनाव लड़ेंगे।
नव्बे सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव दो चरणों में होने हैं। पहले चरण में 11 नवंबर को नक्सल प्रभावित 18 सीटों तथा दूसरे चरण में 19 नवंबर को बाकी सभी 72 सीटों के लिये मतदान होगा। मतगणना आठ सितंबर को होगी। कांग्रेस ने 11 अक्टूबर को अपने 17 उम्मीदवार घोषित किये हैं। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की आज यहां देर शाम पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, अनंत कुमार, पूर्व अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, राज्य के मुख्यमंत्री पार्टी महासचिव जे पी नड्ढा और प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन मौजूद थे।  बैठक के बाद श्री अनंत कुमार ने बताया कि घोषित 67 उम्मीदवारोंमें से 2० नये चेहरे हैं। तेईस अनुसूचित जनजाति. नौ अनुसूचित जाति तथा 17 अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवार हैं। उम्मीदवारों में छह महिलायें और 34  युवा चेहरे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नौ मौजूदा विधायकों के स्थान पर नये चेहरों को मौका दिया गया है।

Related Articles

Back to top button