छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 31646 करोड़ बढ़ा
पहले स्थान पर कायम रही रिलायंस इंडस्ट्रीज
नई दिल्ली (एजेंसी)। बीते सप्ताह देश की प्रमुख 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 31,646 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक को हुआ। वहीं देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचयूएल और एसबीआई को नुकसान हुआ। बीते हफ्ते के कारोबार में एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ।
कंपनी का बाजार पूंजीकरण 8,566 करोड़ रुपए बढ़कर 4,84,757 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 7,339 करोड़ रुपए चढ़कर 2,75,148 करोड़ रुपए, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,030 करोड़ रुपए उछलकर 2,35,086 करोड़ रुपए, मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 3,720 करोड़ रुपए चढ़कर 2,76,826 करोड़ रुपए, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,717 करोड़ रुपए बढ़कर 3,22,683 करोड़ रुपए और ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 3,273 करोड़ रुपए उछलकर 2,34,656 करोड़ रुपए रहा।
इसके विपरीत सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 10,174 करोड़ रुपए घटकर 4,87,732 करोड़ रुपए, आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 624 करोड़ रुपए गिरकर 5,82,619 करोड़ रुपए, एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 345 करोड़ रुपए लुढ़ककर 2,69,968 करोड़ रुपए और एचयूएल का बाजार पूंजीकरण 335 रुपए फिसलकर 2,86,826 करोड़ रुपए हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचयूएल, मारुति, एचडीएफसी, एसबीआई, इंफोसिस और ओएनजीसी का स्थान रहा।