राज्यराष्ट्रीय

छात्रा ने हिजाब पहना तो स्कूल से निकाला

muslim girlलखनऊ : लखनऊ के सेंट जोसेफ स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को हिजाब पहनने पर स्कूल से वापस घर भेज दिया गया। इस मामले की शिकायत किए जाने के बाद डीएम राजशेखर ने मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट 19 मई तक आएगी। राजधानी के ठाकुरगंज में स्थित स्‍कूल के प्रिंसिपल अनिल अग्रवाल ने कहा कि स्कूल के नियम के मुताबिक धर्म विशेष को जाहिर करने वाले ड्रेस कोड की इजाजत नहीं दी जा सकती। यदि हिजाब पहनना है, तो मदरसे में जाकर पढ़ें। उधर, परिजनों की मांग है कि बच्ची को स्कार्फ पहनकर स्कूल में पढ़ने की इजाजत मिले। लड़की की मां ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की, जिसके बाद मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रशासन ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। परिजनों के मुताबिक दाखिले के वक्त इस तरह की कोई शर्त नहीं बताई गई थी और न ही किसी पेपर में ऐसा लिखा है। उसके एडमिशन फार्म में भी हिजाब पहने हुए खिंचाई गई तस्‍वीर लगी है।
मामला सात मई का है। उस दिन जब छात्रा स्कूल पहुंची, तो स्कूल प्रशासन ने उसे आगे से हिजाब न पहनकर आने को कहा। स्कूल प्रशासन का कहना था कि सभी विद्यार्थी ड्रेस कोड का पालन करते हैं, इसलिए उसे भी ऐसा ही करना पड़ेगा। इसके जवाब में छात्रा ने कहा कि इस्लाम के मुताबिक, वह सिर खुला नहीं रख सकती। अगले दिन जब वह फिर हिजाब पहनकर स्कूल पहुंची, तो उसे स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया गया। गुरुवार को छात्रा की मां ने प्रिंसिपल से मिलने की कोशिश की, तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया। फिर उन्होंने आवेदन देकर कहा कि इस्लामिक नियमों के मुताबिक उसे हिजाब पहनने की इजाजत दी जाए। स्कूल प्रशासन ने इसका भी जवाब नहीं दिया और परिवार से कहा गया कि वे अपनी फीस वापिस ले लें।

Related Articles

Back to top button