जीवनशैली

छुट्टियां मनाने गई लड़की ने खाई आइसक्रीम, हो गई मौत!

इंग्लैंड की रहने वाली एक 9 साल की लड़की स्पेन में छुट्टियां मना रही थी. लेकिन एक आइसक्रीम की वजह से उसकी मौत हो गई. परिवार वालों ने ये दावा किया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लड़की ने जो आइसक्रीम खाई उसमें बादाम के अंश थे. हालांकि, लड़की को बताया गया था कि उस आइसक्रीम में बादाम नहीं है.

हबीबा चिश्ती नाम की लड़की को बादाम से अलर्जी थी. उसके माता-पिता इस बात को लेकर काफी सतर्कता बरतते थे. छुट्टियां मनाने के लिए लड़की स्पेन के कोस्टा डेल सोल नाम की जगह पर गई थी. आइसक्रीम खाने के कुछ ही देर बाद लड़की बीमार पड़ गई.

लड़की के साथ-साथ उसके पैरेंट्स और दो भाई-बहन भी ट्रिप पर गए थे. एक स्थानीय दुकान से परिवार ने आइसक्रीम खरीदी थी, वापस होटल आने पर लड़की बीमार हो गई. इसके बाद उसे मलागा के हॉस्पिटल में ले जाया गया था. इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर में परिजनों ने लड़की की मौत पर शोक जताया है. सोशल मीडिया पर भी लड़की की मौत पर लोगों ने दुख जाहिर किया है.

पिछले साल ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब फ्लाइट में सैंडविच खाने से लड़की की मौत हो गई थी. इंग्लैंड के एक करोड़पति की 15 साल की बेटी नताशा एडनान लंदन से फ्रांस के नाइस जा रही थी. उसने एयरपोर्ट पर Pret a Manger स्टोर से सैंडविच खरीदा था. इसके बाद एलर्जी होने की वजह से उसकी मौत हो गई थी. फ्लाइट में उसकी स्किन पर लाल धब्बे आने शुरू हो गए, तभी उसे मालूम चला कि उसने कुछ गलत खा लिया.

Related Articles

Back to top button