उत्तर प्रदेश

छोटे दलों से मिलकर चुनाव लड़ेगी पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी

mayank_2-273x300लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2017 में पूर्वांचल पीपल्स पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। उक्त जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता मयंक वाजपेयी ने बताया कि पार्टी की कई छोेटे दलों से गठबंधन की बात चल रही है, जल्द ही क्षेत्रवार सीटों पर उम्मीदवारों के टिकट के बारे में सहमति बन जायेगी। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के साथ मिलकर बड़े दलों के प्रत्याशियों को टक्कर देगी सियासी दलों ने हमेशा पूर्वांचल की उपेक्षा की है, इसलिए वहां की जनता इन्हें सबक सिखायेगी। मयंक वाजपेयी ने बताया कि पार्टी अलग पूर्वांचल राज्य के लिए संघर्ष कर रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल की जनता पार्टी उम्मीदवारों को जिताकर पार्टी को मजबूत करेगी जिससे पूर्वांचल राज्य गठन का मार्ग प्रशस्त हो सके।

Related Articles

Back to top button