National News - राष्ट्रीयState News- राज्य
जगनमोहन का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू

हैदराबाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आंध्रप्रदेश के विभाजन के केंद्र के ‘‘एकपक्षीय’’ फैसले के खिलाफ आज अपने आवास पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया और कहा कि उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी। जगन ने यहां ‘‘दीक्षा’’ शिविर में कहा ‘‘हम केंद्र के :आंध्रप्रदेश को विभाजित करने के: फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के विभाजन में ‘‘कानूनी समस्याएं’’ हैं। उन्होंने इस बात पर हैरत जताई कि छह सप्ताह में केंद्र कैसे समाधान खोज सकता है।