जडेजा ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, जॉनसन को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है और इसकी वजह है भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन। इस मैच में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़ रवींद्र जडेजा ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। इतने ही नहीं जडेजा ने ऐसी उपलब्धि अपने नाम कर ली, जिसे पाने में बड़े- बड़े दिग्गज गेंदबाज़ों के पसीन छूट जाते हैं।
जडेजा निकले सबसे आगे
रवींद्र जडेजा टेस्ट मैच में बाएं हाथ के गेंदबाज़ों में सबसे तेज़ 150 विकेट अपने नाम करने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। जडेजा ने सिर्फ 32 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में धनंजय डिसिल्वा को बोल्ड कर अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज़ करवा लिया। जडेजा के लिए ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने ये कमाल करते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ रहे वसीम अकरम, रंगना हेराथ और ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है।