उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

जनता का पैसा जनता को लौटा रहे हैं : अखिलेश

badeलखनऊ/सिद्धार्थनगर (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती मायावती सरकार जनता के पैसे का दुरुपयोग करती थी लेकिन हमारी सरकार जनता का पैसा जनता को लौटा रही है। सिद्धार्थनगर स्थित बौद्धनगरी कपिलवस्तु में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में अखिलेश ने कहा कि पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की सरकार ने पांच सालों में केवल भ्रष्टाचार किया और जनता के पैसे से पार्क और पत्थर की मूर्तियां बनवाईं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार की सोच जमीन से जुड़ी हुई है। समाजवादी पार्टी सरकार ने अपने डेढ साल के कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता के पैसे को जनता को वापस किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का निर्माण दो वर्ष के अंदर पूरा करने का प्रयास होगा  जिससे यहा गरीब तबके के युवा शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस विश्वविद्यालय के निर्माण पर 5०० करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि व्यय होगी। अखिलेश ने भाजपा,  कांग्रेस और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये विश्वविद्यालय गरीबों के लिए होगा। अमीरों के लिए तो पिछली सरकारों ने दिल्ली  नोएडा आदि जगहों पर उच्च शिक्षा का विकास किया। इस पिछड़े क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना हो जाने के बाद क्षेत्र के गरीब एवं पिछड़े छात्र-छात्राएं आसानी से उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button