दिल्ली
जनसंघ के संस्थापक बलराज मधोक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता और जनसंघ के संस्थापक बलराज मधोक का आज 97 साल की आयु में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी भी उन्हें श्रद्दांजलि देने उनके आवास पहुंचे जहां उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा था। उनका जन्म 25 फरवरी 1920 को जम्मू कश्मीर के अस्कार्डू में हुआ था।
लोग उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, जम्मू-कश्मीर प्रजा परिषद के संस्थापक और मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्थापक, भारतीय जनसंघ के एक संस्थापक और अध्यक्ष के रूप में जानते हैं।
वे उन्नीस सौ साठ के दशक के वरिष्ट राजनेता थे और वह लोकसभा के दो बार सदस्य भी रह चुके हैं। वे गणमान्य शिक्षाविद, विचारक, इतिहासवेत्ता, लेखक एवं राजनीतिक विश्लेषक भी थे।