लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद मुलायम सिंह यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित 25 फीट ऊँची उनकी विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर स्व0 जनेश्वर मिश्र ने हमेशा गरीबों, मजलूमों, नौजवानों और आम लोगों की समस्याओं के लिए संघर्ष किया। उनके व्यक्तित्व में इतना आकर्षण था कि उनके एक आह्वान पर समाजवादी विचारधारा के लोग मरने-मिटने को तैयार रहते थे। उनकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं था। उनके लिए समाजवादी विचारधारा केवल भाषण की बात नहीं थी, बल्कि वे इसे जीते भी थे। मुख्यमंत्री ने जनेश्वर मिश्र जी की प्रतिमा से नौजवानों और अन्य लोगों को प्रेरणा मिलने की चर्चा करते हुए कहा कि समाजवादी हमेशा इच्छा शक्ति, संघर्ष एवं साहस की बदौलत आगे बढ़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी के विचार हमेशा अन्याय और शोषण के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देते रहेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव, सांसद श्रीमती जया बच्चन, लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी सहित मंत्रिमण्डल के अनेक सदस्य मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि स्व0 जनेश्वर मिश्र जी की याद में गोमती नगर में देश के विशालतम जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण किया गया है। 376 एकड़ भूमि में बनने वाले इस पार्क के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। आने वाले समय में यह पार्क देश के बेहतरीन पार्कों में शामिल होगा।