जन्म-मृत्यु विभाग में अब भ्रष्टाचार पर नकेल: नवजोत कौर
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
अमृतसर : सिविल सर्जन कार्यालय में स्थित जन्म-मृत्यु विभाग में अब भ्रष्टाचार को नकेल पड़ेगी। स्वास्थ्य विभाग की मुख्य संसदीय सचिव डा. नवजोत कौर सिद्धू ने लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विभाग के कार्यालय के बाहर अपना संपर्क नंबर लिखने की योजना बनाई है। शिकायत आने पर मैडम सिद्धू अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करेंगी। पंजाब केसरी’ से बातचीत करते हुए मैडम सिद्धू ने बताया कि जन्म-मृत्यु के सर्टीफिकेट लेने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों द्वारा लोगों को सर्टीफिकेट के दस्तावेजों संबंधी अवगत न करवाने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। पिछले समय में नगर निगम तथा सिविल सर्जन कार्यालय के उच्चाधिकारियों की आपस में मीटिंग भी करवाई गई थी, पर फिर भी समस्या का ठोस हल नहीं निकला है। अब वह स्वयं मीटिंग में मौजूद होकर अधिकारियों को निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यालय के बाहर वह अपना फोन नंबर देंगी और नीचे लिखा जाएगा कि किसी को भी कोई शिकायत या परेशानी है तो इस नंबर पर संपर्क करें। इसके साथ ही सर्टीफिकेट बनाने के लिए पर्याप्त नियमों का भी संक्षिप्त ब्यौरा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा ही उनका कर्तव्य है और वह इसी सिद्धांत पर चलते हुए काम करेंगी।