जब कोई अपना सिर काटके आपके सामने आ जाए, तो क्या करेंगे आप?

अगर कोई अपना सिर काट के आपके सामने आ जाए तो शायद आप भी डर जाएंगे और एकबारगी सोचेंगे कि अब क्या करें।
पर फिल्मों में अक्सर ऐसा होता और भूत आपको ही नहीं बल्कि फिल्म में काम करने वालों को भी डरा देता है।
पर जब आप इसकी असलियत जानेंगे कि वो सिर्फ एक मेकअप का कमाल है और जो कुछ आप देख रहे हैं वह सच नहीं।
पर जब आप इसकी असलियत जानेंगे कि वो सिर्फ एक मेकअप का कमाल है और जो कुछ आप देख रहे हैं वह सच नहीं।
स्वीडन के 21 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट ने यूट्यूब के जरिए ऐसे मेकअप इजाद किए हैं कि वो सच के लगने लगते हैं।
एलिनॉर रोसनडॉर ने ऐसे हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित होकर कई हॉरर मेकअप स्टाइल बनाए हैं।
अब वो यूट्यूब पर इसका प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
पर इनके फॉलोअर्स की संख्या 4,60,000 से ज्यादा है।
यूट्यूब पर इनकी क्लाजेस लोगों के लिए एक तरह से दिलचस्पी का विषय बन गई हैं।
एलिनॉर रोजनडर ने अपनी 40 वर्षीय दोस्त मैक मोजर के साथ ऐसे डरावने मेकअप स्टाइल को बनाया है।
उनका कहना है कि यह सब स्पेशल इफेक्ट के जरिए संभव है और मेकअप को ज्यादा बेहतर बनाता है।
इस तरह के मेकअप और स्पेशल इफेक्ट की हॉलीवुड की फिल्मों में काफी जरूरत पड़ती है।
हैरी पॉटर, पाइरेटस ऑफ कैरीबियन, नार्निया, मिरर, रांग टर्न के अलावा सैंकडो ऐसी फिल्में हैं जिसमें ऐेसे मेकअप का प्रयोग किया गया है।

अपनी यूट्यूब वीडियो में एलिनॉर ने दावा किया है कि आप भी ऐसा मेकअप कर सकते हैं।
उसके लिए उन्होंने बाकायदा टिप्स भी दिए हैं।
ऑडियंस का फीडबैक इसलिए और ज्यादा जरूरी हो जाता है कि कहां पर लोग डर सकते हैं और कैसे डर सकते हैं। यह बात समझने में मदद मिलती है।
एलिनॉर की ऑनलाइन क्लॉसेज का फायदा नए मेकअप ऑटिस्ट भी उठा रहे हैं।