जब चीनी ‘जासूस’ ब्रिटेन की महारानी की बग्घी में घुसने की कोशिश की
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: लंदन (26 अक्टूबर): चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के यूके दोरे के दौरान ब्रिटिश और चीन की सुरक्षा सिक्युरिटी अफसरों के बीच उस वक्त अनबन हो गई जब एक ‘जासूस’ महारानी क्वीन एलिजाबेथ-2 की बग्घी में घुसने की कोशिश की। चीनी प्रेसिडेंट जिनपिंग 20-23 अक्टूबर तक ब्रिटेन की ऑफिशियल विजिट पर थे।
चीन का एक अफसर खुद को दुभाषिया बताते हुए महारानी से मिलने वाली टीम का हिस्सा बनना चाह रहा था। वह ब्रिटिश डिप्लोमैटिक प्रोटेक्शन टीम में घुसना चाहता था। द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शक होने के बाद ब्रिटिश सरकार ने उसे रोक दिया। ब्रिटिश अफसरों का मानना है कि चीनी एजेंट क्वीन और प्रेसिडेंट जिनपिंग की शाही बग्घी में भी साथ जाना चाहता था। लेकिन ऐन मौके पर ब्रिटिश अफसरों ने एजेंट को रोक दिया। ब्रिटिश के तीन सीनियर अफसरों ने इस घटना को कन्फर्म किया है।
एक सीनियर अफसर ने बताया कि वह बॉडीगार्ड था या जासूस, उसने बग्घी में चढ़ने की कोशिश की और जब हमारे सिक्युरिटी अफसरों को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने उसे रोका। उस दौरान हमें पता चला कि वह ऑफिशियल इंटरप्रिटर के बदले एक सिक्युरिटी अफसर था। दूसरे शब्दों में कहें तो वह बग्घी में प्रेसिडेंट और क्वीन के बीच मौजूद रह कर बातें सुनना चाहता था।