जीवनशैली

जब भी मिलने लगे ऐसे संकेत तो न करे नजरअंदाज, आपका पार्टनर आपको दे सकता है धोखा…

अगर आपका प्रेमी और पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो आप कई संकेतों के जरिए सच्चाई तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए बस आपको संकेतों को समझना है और पार्टनर के व्यवहार पर गौर करना है। असल में अगर आपका प्रेमी या पार्टनर आपसे एक नहीं बल्कि कई-कई बार झूठ बोल रहा है तो आपको इस बात को समझ जाना चाहिए कि वह आपसे गद्दारी कर रहा है। ऐसे ही कई और संकेत हैं जो हम आपको बता रहे हैं।

अगर आपका पार्टनर बिजनेस ट्रिप पर जाने की बात कहकर हर महीने घर से गायब रहता है तो आपको उस पर शक करना चाहिए। समझ लीजिए दाग में जरूर कुछ काला है और आपके पार्टनर का किसी और के साथ भी चक्कर चल रहा है। अचानक पार्टनर का जिम ज्वॉइन कर लेना और नए-नए कपड़े पहनना भी धोखेबाजी की निशानी हो सकती है।

अगर आपका पार्टनर बिजनेस ट्रिप का बहाना बनाकर हर महीने घर से निकल जाता है तो आपको जरूर शक करना चाहिए। आइए संक्षेप में कुछ संकेत जानते हैं जो पार्टनर के धोखे की तरफ इशारा करते हैं..

अक्सर पारिवारिक एवं दोस्तों के समारोह किसी न किसी बहाने से छोड़ना।

काम का बहाना बनाकर घंटों ऑफिस में बिताने की बात कहना और पूछताछ पर गुस्सा हो जाना।

आपसे हर बात को लेकर प्राइवेसी मेंटेन करना। इंस्टाग्राम से लेकर मेल और फेसबुक अकाउंट छूने तक नहीं देना।

-क्रेडिट कार्ड का बिल आपसे छिपाना।
-तोहफे खरीदना जिनके बारे में आपको जानकारी न हो।
-अनजान नंबर से आपके पार्टनर के फोन में बार-बार मिस कॉल आना।

Related Articles

Back to top button