रेहम खान ने लगाई मुफ्ती की फोटोशॉप तस्वीर, लेकिन फिर हुई ट्रोल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान एक बार फिर विवादो में हैं. इस बार इसकी वजह ट्वीटर पर मौलानाओं का मज़ाक उड़ाती उनकी एक पोस्ट है. जिसे लेकर रेहम एक बार फिर ट्रोल हो गई है. रेहम के इस ट्वीट पर जिम्बाब्वे के एक मौलाना ने बड़े ही व्यंग्यात्मक तरीके से जवाब दिया है.
दरअसल इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम ने शनिवार को फोटोशॉप की हुई एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें रेहम बढ़ी हुई दाढ़ी में नज़र आ रही हैं. रेहम ने अपने इस ट्वीट मे फोटो साझा करने के साथ लिखा है कि ‘कुछ समय पहले मुझे राजनीतिक पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण मिला था. मैंने कहा था कि भले ही मैं अपना चेहरा हिजाब न ढक सकूं लेकिन दाढ़ी बढ़ा लूंगी…यह मुझपर आकर्षक लग रहा है’
रेहम के इस ट्वीट के बाद धार्मिक रूप से आहत फॉलोवर्स और ट्वीटर यूजर्स ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में जिम्बॉब्वे के एक मुफ्ती इस्माइल मेंक ने रेहम के ट्वीट का जवाब देते हुए व्यंगात्मक तौर पर लिखा कि ‘मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया और न ही मैं वहां की राजनीति की जानकारी रखता हूं लेकिन एक चीज मुझे पता है कि केपटाउन में एक लेजर क्लिनिक है जो आपकी मदद कर सकता है’
जिसके जवाब में अपना रूख साफ करते हुए रेहम ने लिखा कि उनके इस ट्वीट को गलत समझा गया है ये सिर्फ एक मेडिकल ह्यूमर भर था जिसमें वे अपनी उम्र और हार्मोन्स को लेकर मज़ाक कर रही थी. इसपर जवाब देते हुए मुफ्ती ने लिखा कि ‘ मेरा ध्यान इस मेडिकल ह्यूमर की तरफ इसलिए गया क्योकि जिस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है, वह मेरी है. कुछ घंटे पहले तक मुझे ये पता भी नहीं था कि वह कौन है, इसलिए मैने भी उसी अंदाज में जवाब दिया’