अजब-गजब
जब शादी में एक दोस्त ने तोहफे में दिया 5 लीटर पेट्रोल, ठहाकों में गूंज उठा पूरा हॉल

शादी-विवाह के बाद अमूमन ऐसा होता है कि अविवाहितों के खर्चे एकाएक बढ़ जाते हैं। नव जीवन में प्रवेश के साथ नई जिम्मेदारियां होती हैं लिहाजा महंगाई के असल मायने नवविवाहित जोड़े को शादी के बाद भलि भांति समझ में आते हैं। महंगाई के दौर में पेट्रोल दामों की बढ़ती कीमतें रोजाना चिंता का सबब बन जाती हैं। ऐसे में अगर कोई मित्र नव विवाहित जोड़े को तोहफे के रूप में पेट्रोल और डीजल दे, तो चेहरें पर मुस्कान आ जाना स्वभाविक है।

तमिलनाडु में कुछ दोस्तों ने अपने मित्र की शादी में कुछ ऐसा ही किया। शादी के दौरान पहुंचें मित्रों ने शादी के तोहफे के रूप में 5 लीटर पेट्रोल दे दिया।
तमिल टीवी चैनलों में दिखाई गई खबरों के मुताबिक शादी समारोह के दौरान नवदंपत्ति जब मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे तभी वहां उनका एक मित्र पहुंचा और 5 लीटर पेट्रोल की केन गिफ्ट के रूप में दे दी।
दोस्त की इस मस्ती भरी हरकत से नवदंपत्ति के साथ साथ वहां खड़े सभी मेहमानों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को तमिलनाडु में पेट्रोल 85.15 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।