जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ रु. के पैकेज का एलान
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली; श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कश्मीर मुझे अपनी तरफ खींचता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के विकास के लिए 80 हजार करोड़ का पैकेज देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि यह पूर्ण विराम नहीं, सिर्फ शुरूआत है। दिल्ली का खजाना और मेरा दिल आपके लिए है। ये पैकेज आपके भाग्य को बदलने के लिए काम आना चाहिए। इसे पूर्ण विराम मत समझिए। ये पैकेज आपके भाग्य को बदलने के लिए काम आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर की बाढ़ से मुझे पीड़ा हुई इसलिए दीवाली मनाने की जगह श्रीनगर आया। अगर हिंदुस्तान का कोई कोना विकास से वंचित रहे तो मेरा सपना पूरा नहीं होता है। मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर कश्मीर के दर्द को महसूस किया। उन्होंने कहा कि मैं सपने देखता ही नहीं, साकार भी करता हूं। यहां आना हर परिवार का सपना था, वो दिन फिर से लौटा कर लाना है। मोदी ने कहा कि कश्मीर ने बहुत कुछ झेला है। मेरा कश्मीर फिर से एक बार वही जन्नत, वही जज्बा वही खुशहाली देखेगा। मैं केवल सपने नहीं देखता, उन्हें पूरा करने के प्रयास भी करता हूं।