नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के मुद्दे पर आज गृह मंत्रालय में समीक्षा बैठक होनी है। इस बैठक की अध्यक्षता गृह सचिव अजय भल्ला कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह, एडीजी जम्मू मुकेश सिंह और आईबी प्रमुख अरविंद कुमार शामिल होंगे। वहीं जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय पहुंच चुके हैं। बता दें कि जम्मू के एयर फोर्स स्टेशन पर हुए अपनी तरह के पहले ड्रोन विस्फोट के कुछ दिनों बाद यह समीक्षा बैठक हो रही है। खबरों के मुताबिक इस बैठक में इसी ड्रोन विस्फोट के मुद्दे पर चर्चा होगी, जिसके पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा था।
श्रीनगर के तारिक अहमद पतलू को पीएम मोदी से क्या है उम्मीद, ‘मन की बात’ में नरेंद्र मोदी ने की है तारीफ इस बैठक में सीआईएसएफ के डीजी सुधीर सक्सेना भी सामिल होंगे। बता दें कि जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डों की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ ही संभालती है। सीआईएसएफ और एनएसजी के डीजी ने विस्फोट के बाद जम्मू हवाईअड्डे की सुरक्षा समीक्षा की थी। सूत्रों के मुताबिक, सीआईएसएफ और बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा और हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए ड्रोन रोधी प्रणाली हासिल करने का अधिकार मिला है।