राज्य

जम्मू-कश्मीर में अगले माह बनेगा GST पर कानून, राज्य को होगा 1500 करोड़ का फायदा

जम्मू-कश्मीर में जीएसटी से संबंधित संशोधित विधेयक अगले माह पारित किया जा सकता है। रियासत सरकार जून में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर संशोधन विधेयक पारित कराने की तैयारी है। दरअसल जम्मू-कश्मीर को अपने अलग संविधान के तहत कर लगाने का अधिकार मिला हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में अगले माह बनेगा GST पर कानून, राज्य को होगा 1500 करोड़ का फायदा
रियासत को देश के संविधान में विशेष दर्जा हासिल है। इस विशेष दर्जे को बरकरार रखने के लिए रियासत सरकार इस बाबत अपना अलग कानून बनाने वाली है, ताकि जीएसटी को केंद्र की भावना के अनुरूप रियासत में भी लागू किया जा सके। इस बाबत अधिकारियों की उच्च स्तरीय कमेटी ने रिपोर्ट दे दी है। विधेयक का ड्राफ्ट बन रहा है। 

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

इस बाबत जीएसटी काउंसिल की बैठक के दौरान राज्य सरकार के वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने कहा कि राज्य को विशेष दर्जा मिलने के कारण रियासत की सरकार एक अलग कानून बनाने की तैयारी में है जिससे कि जीएसटी को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। 

Related Articles

Back to top button