राज्य

जयपुरः मालवीय नगर में एक के बाद एक कर फटे 5 सिलेंडर, धमाकों से दहला इलाका

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मालवीय नगर सेक्टर 3 स्थित सब्जीमंडी में शनिवार देर रात आग लग गई. आग से एक दुकान में रखे पांच सिलेंडर धमाके के साथ फट गए. धमाका इतना तेज था कि आस-पास का इलाका दहल गया.

पत्नी के साथ घर में था पुलिसवाला, किसी को नहीं पता क्यों काट लिया गलासिलेंडरों में हुए एक के बाद एक धमाके के बाद आग तेजी से फैली और पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर जब तक दमकल पहुंचती यह दुकानें खाक हो चुकी थीं. देर रात तक छह दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. रात करीब चार-पांच तेज धमाके सुनाई दिए. धमाकों की आवाज के कारण आसपास के घरों मे दहशत का माहौल हो गया. लोग घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए. तब पता चला कि दुकानों में आग लग गई है.

CCTV में कैद हुई लाइव मौत, बाइक पर पीछे बैठे दोस्त के सिर पर चढ़ गया ट्रक का पहिया

वहीं मालवीय नगर में लगी भयानक आग का मंजर शांत ही नहीं हुआ था कि सुबह 9 बजे महेश नगर थाने की ठीक अगली गली में एक निजी गद्दे के गोदाम बिल्डिंग में आग लग गई.रविवार सुबह तक मालवीय नगर में आग बुझा रही दमकलों की गाड़ियां अचानक महेश नगर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए गए. बिल्डिंग में आग पहली मंजिल के कमरे में लगी थी.

गनीमत ये रही कि मौके पर कुछ सामान नहीं था. समय रहते हुए तीन दमकलों ने आग पर काबू पा लिया. हांलाकि बिल्डिंग में पहली मंजिल पर जाने के लिए दमकलकर्मियों को बिल्डिंग का शीशा तोडना पड़ा. शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button