मनोरंजन
‘जय हो’ में है देश का राजनीतिक परिदृश्य : अरबाज खान
मुंबई (एजेंसी)। अरबाज ने गुरुवार को यहां जिलेट के एक आयोजन के मौके पर पत्रकारों से कहा, “यह बहुत ही सुखद इत्तेफाक है कि ‘जय हो’ कहीं न कहीं देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को दर्शाती है।” वर्ष 2012 में अस्तित्व में आई आप का गठन पूर्व राजस्व अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने किया है। वह इस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। इस पार्टी ने पिछले महीने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और कांग्रेस को 15 साल की सत्ता से बेदखल कर नई सरकार के गठन के लिए उसे बाहरी समर्थन देने को विवश कर दिया। सलमान के छोटे भाई सोहेल खान द्वारा निर्देशित ‘जय हो’ आम आदमी की ताकत पर केंद्रित है। इस फिल्म में नवांगतुक कलाकार डेजी शाह और तब्बू भी हैं। अरबाज ने इस फिल्म की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे।