अन्तर्राष्ट्रीय
जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास नहीं था विस्फोट के निशाने पर: सूत्र
काबुल: जलालाबाद शहर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास से 400 मीटर दूर मंगलवार को एक विस्फोट हुआ। हालांकि, नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रिपोटों के अनुसार यह विस्फोट भारतीय मिशन को निशाना बनाकर नहीं किया गया था। विस्फोट संबंधी विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है। एक सूत्र ने भारतीय मिशन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट संबंधी रिपोर्टें खारिज किया है। उसका कहना है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास निशाना नहीं था। सूत्र ने कहा, ‘ जलालाबाद में पाकिस्तान के महावाणिज्य दूत का आवास भारतीय मिशन की तुलना में विस्फोट स्थल से अधिक निकट है।