ज्ञान भंडार

जल्दी ही यूट्यूब लाॅन्च करेगा लाइव टीवी चैनल, कहीं भी ले सकेंगे इसका मजा

नई दिल्ली।आज कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ऑनलाइन चैनल की तरफ अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। इस कड़ी में फेसबुक के बाद अब यूट्यूब भी अपना लाइव टीवी चैनल सर्विस लॉन्च करने वाला है। यह सर्विस शुरू होने के बाद आपको केबल की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिना केबल टीवी के जरिए ही लाइव टीवी देख सकेंगे। 

जल्दी ही यूट्यूब लाॅन्च करेगा लाइव टीवी चैनल, कहीं भी ले सकेंगे इसका मजा

लाइव टीवी देख पाएंगे

गौरतलब है कि यूट्यूब की इस सर्विस की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में की जाएगी। इसके बाद दुनिया बाकी हिस्सों में इसे लाॅन्च किया जाएगा। यूट्यूब के अधिकारियों का कहना है कि इस सर्विस की शुरुआत खास तौर से युवाओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। ऐसा देखा गया है कि कई बार लोग समय की कमी के कारण प्रोग्रामों को नहीं देख पाते थे। ऐसे में यूट्यूब का ये नया फीचर उन लोगों के काफी काम आएगा। 

कई चैनल्स का मिलेगा मजा

कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव सुसान ने कहा कि हम इस दिशा में काम कर रहे हैं यूट्यूब टीवी को आगामी कुछ महीनों में कुछ महाना शुल्क के साथ सबस्क्राइब किया जा सकेगा। आपको बता दें कि यूट्यूब टीवी में वाल्ट डिजनी, एबीसी, सीबीएस और एनबीसी, 21जी सेंचुरी फॉक्स, एनबीसी प्लस समेत बहुत से चैनल्स देखने का मजा लिया जा सकेगा। इसके अलावा आप इस पर स्पोर्ट्स चैनल का भी मजा ले पाएंगे।

बिना केबल टीवी का मजा

-सबस्क्राइब करने के बाद 6 यूजर्स अकाउंट बनाए जा सकेंगे.

-यूजर्स प्रोग्राम्स रिकॉर्ड भी कर सकेंगे।

-यूट्यूब रेड पर मिलने वाले प्रोग्राम्स भी सब्सक्राइब कर सकेंगे।

-यूट्यूब टीवी में वाल्ट डिजनी, एबीसी, सीबीएस और एनबीसी, 21जी सेंचुरी फॉक्स, एनबीसी प्लस जैसे कई चैनल्स

-ईएसपीएन जैसे कई स्पोर्ट्स चैनल्स का मिलेगा ऑप्शन 

 

Related Articles

Back to top button