राष्ट्रीय

जल्द मोबाइल में होगा पैनिक बटन, दबाते ही महिलाओं को मिलेगी पुलिस मदद

mobile-phone_650x488_71443507501नई दिल्ली: अब संकट के समय महिलाओं को पुलिस की मदद उनके मोबाइल फोन पर एक बटन दबाने से उपलब्ध होगी, क्योंकि केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मोबाइल फोन कंपनियों को इसके लिए तैयार करने में सफल हो गई हैं कि अगले वर्ष मार्च तक हैंडसेट में एक ‘पैनिक बटन’ मुहैया कराया जाए जो आपात अलर्ट भेजेगा।

मोबाइल फोन में मिलेगी सुविधा
गांधी ने कहा कि इस संबंध में अनिवार्य नियमन जल्द ही दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे। योजना को मोबाइल फोन निर्माताओं की सहमति से अंतिम रूप दिया गया है। यह महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे के समाधान में मदद करेगा, क्योंकि नए एवं वर्तमान फोन दोनों में यह परिष्कृत सुविधा लगाई जा सकेगी।

मेनका गांधी का बयान
महिला एवं बाल विकास मंत्री गांधी ने कहा, हमें इस पहल को अंतिम रूप देने में एक वर्ष का समय लगा। हमने मोबाइल कंपनियों के साथ कई बैठकें कीं और वे अंतत: मोबाइल फोन में ‘पैनिक बटन’ लगाने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने समझाया, यदि कोई महिला महसूस करती है कि वह मुसीबत में है, उसे बस केवल यह करना है कि उस बटन को दबा देना है और यह तत्काल पुलिस को संदेश भेज देगा।

Related Articles

Back to top button