राज्यराष्ट्रीय

जहरीले पानी से कम हो रही कृषि योग्य भूमि की उर्वरा शक्ति

agricultureभदोहीः देश दुनिया में कालीन उत्पादक के तौर पर अनूठी पहचान दर्ज कराने वाले उत्तर के भदोही में बड़ी संख्या में लोग पेट और चर्मरोग का शिकार हो रहे हैं। कालीन नगरी में भले ही उद्योग के चलते लोगो के घर रोशन हो रहे है लेकिन कालीन को रंगने के लिए लगाये गये मिनी डाइंग प्लांट से निकलने वाला जहरीला पानी लोगो की जिंदगी को बदसूरत बना रहा है। इसकी चपेट में आकर काफी संख्या में लोग पेट एवं चमडी की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। औद्योगिक कालीन नगरी में कालीन की रंगाई के लिए जहां काफी संख्या में डाइंग प्लांट संचालित हो रहे है।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इन इकाईयों को घनी आबादी के बीच संचालित करने पर लगाये गये प्रतिबंध के मद्देनजर डाइंग प्लांटो को तो घनी आबादी के बीच हटाकर बाहर स्थापित करा दिया गया लेकिन मिनी डाइंग प्लांट आज भी घनी आबादी के बीच संचालित किये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button