दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार और कांग्रेस नेता प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। वीरेंद्र सिंह पर जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान भीड़ को भड़काने और देशद्रोह का मामला दर्ज है।
दरअसल, आंदोलन के दौरान ही एक ऑडियो टेप सामने आया था, जिसमें प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह की आवाज थी। टेप में प्रोफेसर वीरेंद्र किसी से ये बातें करते सुने जा सकते हैं कि रोहतक जैसा असर दूसरी जगह पर देखने को नहीं मिल रहा है। वीरेंद्र सिंह ने भी माना था कि टेप में उनकी आवाज़ है, लेकिन उन्होंने भीड़ को भड़काने के आरोप से इनकार किया था।
इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने थोड़े समय पहले कहा था कि हमने उनसे (प्रो. वीरेंद्र) से सफाई मांगी है। पार्टी ने उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है।
इससे पूर्व मीडिया जगत में खबरें चली थीं कि वह अंडरग्राउंड हो गए हैं और पुलिस ने उन्हें 48 घंटे में हाजिर होने का आदेश दिया है।