अजब-गजब
जानिए अब क्या करती हैं टीवी की ‘सीता’,रामायण से बनाई थी पहचान…
doordarshan पर दिखाया जाने वाला धार्मिक सीरियल ‘Ramayan’ तो आपको याद ही होगा। साल 1987-1988 के बीच में इस पौराणिक धारावाहिक को दर्शकों के बीच जो popularity मिली थी, वो शायद ही किसी और टीवी शो को मिली हो।
उन दिनों आलम यह था कि रामानंद सागर के इस ‘रामायण’ में अभिनय करने वाले कलाकारों को लोग सच में देवी-देवताओं का अवतार मानने लगे थे। खासकर राम का रोल करने वाले अरुण गोविल और सीता का रोल करने वालीं दीपिका चिखालिया की तो लोग पूजा तक करने लगे थे।
दीपिका चिखलिया की उम्र महज 16 साल थी, जब उनको सीता का रोल ऑफर हुआ था। रामलीला देखते-देखते एक्टिंग का शौक पालने वाली दीपिका ‘रामायण’ के अलावा कई बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
29 अप्रैल 1965 को जन्मीं दीपिका ‘रामायण’ में आने से पहले कई फिल्मों में काम किया। वे ‘भगवान दादा’ (1986), ‘रात के अंधेर में’ (1987), ‘खुदाई’ (1994), ‘सुन मेरी लैला’ (1985), ‘चीख’ (1986), ‘आशा ओ भालोबाशा’ (बंगाली, 1989) और ‘नांगल’ (तमिल, 1992) में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं। इनमें से अधिकतर फिल्में बी-ग्रेड थीं, लेकिन उनको सफलता सिर्फ़ रामायण से प्राप्त हुई।
शायद आपको ये पता न हो, लेकिन दीपिका राजनीति में भी हाथ आज़मा चुकी हैं। वह बीजेपी के टिकट पर 1991 में वडोदरा से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनीं थीं। अब एक कॉस्मेटिक कंपनी की मार्केटिंग टीम हेड हैं दीपिका।
फिलहाल दीपिका शादीशुदा हैं। उनकी शादी हेमंत टोपीवाला से हुई थी और आजकल वह अपने पति के ही श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश के business में हाथ बंटा रही हैं। दीपिका और हेमंत की दो बेटियां हैं।