अजब-गजबजीवनशैली

जानिए आखिर क्यों, बाएं हाथ में ही पहनी जाती है घडी?

अक्सर अपने लोगो को देखा होगा की वह अपने बाएं हाथ में घडी पहनते है. लोग क्या आप भी अपने बाएं हाथ में ही घडी पहनते होंगे. लेकिन क्या कभी आपके मन में ख्याल आया की लोग आखिर बाएं हाथ में ही घडी क्यों पहनते है?जानिए आखिर क्यों, बाएं हाथ में ही पहनी जाती है घडी?

ख्याल आया भी होगा तो आपके पास अपने इस ख़याली सवाल का कोई जवाब नहीं होगा. लकिन हम आपके इस सवाल का जवाब ढून्ढ ले आये है. दरअसल पहले के ज़माने में लोग घड़ियाँ बांधते नहीं थे. वह अपनी घड़ियों को चैन से बांध कर जेब में रखते थी.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप

फिर धीरे-धीरे घडी को बाएं हाथ पर बांधने का चलन शुरू हुआ. घडी को बाएं हाथ पर इसलिए बांधा जाता है, क्यूंकि ज्यादातर लोग अपने सभी ज़रूरी काम दाएं हाथ से करते है. ऐसे में घडी बाएं हाथ पर बांधने से काम में रूकावट भी नहीं आती है.

साथ ही घडी के टूटने, गन्दी होने या स्क्रैच लगने का खतरा भी नहीं होता हैं. बाएं हाथ में घडी पहनना इतना कॉमन हो चूका है की घडी बनाने अली कंपनियां भी घडी को बाएं हाथ में पहनने के हिसाब से डिज़ाइन करने लगी है.

Related Articles

Back to top button