जानिए आमिर खान ने किस एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट
बॉलीवुड की रानी उर्फ़ रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में जुटी हुई है. रानी करीब 4 साल बाद फिल्म ‘हिचकी’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. हाल ही में रानी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी आवाज को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनके करियर की शुरुआत में उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा था. रानी ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तब उन्हें अपनी आवाज को लेकर कई मुसीबत आई थी. बाकि अभिनेत्रियों के मुकाबले में रानी की आवाज बहुत भारी थी, लेकिन आज उनकी आवाज को एक अलग ही पहचान मिल गई है.
रानी ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म ‘ग़ुलाम’ का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में आमिर ख़ान, निर्देशक विक्रम भट्ट और निर्माता मुकेश भट्ट को लगा था कि उनकी आवाज उनके किरदार को शोभा नहीं दे रही है इसलिए रानी के किरदार के लिए उनकी आवाज को किसी और से डब करवाया गया था. जिस वक्त रानी फिल्म गुलाम की शूटिंग कर रही थी उस समय ही वो फिल्म कुछ-कुछ होता है की शूटिंग भी कर रही थी. तब करण ने ये फैसला लिया था कि वो उनकी इस फिल्म में रानी की असल आवाज ही रखेंगे.
रानी ने बताया कि, ‘फिल्म कुछ-कुछ होता है के बाद आमिर खान ने उन्हें कॉल किया था और उनसे माफ़ी मांगी थी.’ रानी ने बताया था कि, ‘आमिर ने कहा मुझे विश्वास नहीं था की तुम्हारी आवाज़ फ़िल्म के लिए सही है पर फ़िल्म देखने के बाद मैं शब्द वापस लेता हूं. तुम्हारी आवाज़ अच्छी है.” आपको बता दे रानी की फिल्म ‘हिचकी’ 23 मार्च को रिलीज़ होगी.