जानिए, गर्भनिरोधक इस्तेमाल करने के क्या हैं फायदे
नई दिल्ली : गर्भनिरोधक उपायों का इस्तेमाल और इसका उपयोग न करने को लेकर लंबे समय से चर्चा होती आ रही है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ज्यादातर लोगों में गर्भनिरोधक उपायों के बारे में जानकारी कम होती है। ग्रामीण इलाकों के लोगों में गर्भनिरोधक उपायों के इस्तेमाल को लेकर एक तरह की अनिश्चितता देखने को मिलती है। वे तय नहीं कर पाते हैं कि गर्भनिरोधकों का इस्तेमाल वह कैसे और क्यों करें?
हम बताएंगे कि आपको गर्भनिरोधक उपायों का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए-
1-गर्भधारण की संभावनाएं काफी कम हो जाती हैं।
2-यौन जनित बीमारी होने का खतरा कम रहता है।
3-दो बच्चों के जन्म के बीच अंतराल रखने में मदद मिलती है।
ऐसे दूसरे कारण भी हैं जिसके चलते आप गर्भनिरोधक इस्तेमाल करने की चाहत रख सकते हैं। यह जरूरी है क्योंकि यह एक जीवन से जुड़ा मसला है। इसलिए आपको यह जानना आवश्यक है कि आप गर्भनिरोधक का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं।
1-आप अपने जीवन पर ज्यादा नियंत्रण रखना चाहते हैं।
2-बच्चे के पालन-पोषण के लिए यदि आपका पार्टनर उपयुक्त नहीं है।
3-आपको लगता हो कि आपका परिवार पूरा हो चुका है, और आप फिर से प्रेंग्नेंट होने से बचना चाहती हैं।
4-यदि आपको लगता है कि इस समय एक नए बच्चे का आर्थिक भार उठा पाने में आप अक्षम हैं।
5-आप परिवार की शुरुआत करने के लिए अभी तैयार नहीं हैं।
6-आप बच्चों की देखभाल पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।