जानिए बुध कैसे करेगा बच्चों का कल्याण, क्या करें उपाय
अब 10 वीं और 12 वीं रिजल्ट आ चुके हैं. बच्चों को आगे का भविष्य तय करना है. जो भी अच्छा या बुरा रिजल्ट आया हो. बच्चों की आगे की पढाई अच्छी होनी चाहिए. पढ़ाई में बुध का बहुत महत्व होता है. बुध ही बच्चों को बुद्धि देता है. जल्दी बुध अपनी मिथुन राशि में आकर बच्चों का कल्याण करने वाला है.
अच्छी पढ़ाई के लिए क्या है बुध का संयोग
बुधवार बुध का प्रभाव बताते हैं
बुध 10 जून रविवार को सुबह 7. 32 बजे
अपनी मिथुन राशि में आएंगे
उस दिन ज्येष्ठ अधिक मास की पुरुषोत्तम एकादशी है
बुध के कारक भगवान विष्णु जी बच्चों का कल्याण करेंगे
अधिक मास है -बच्चों का अधिक भला होगा
पुरुषोत्तम एकादशी का काफी महत्व बढ़ गया है
इस एकादशी को विष्णु देव की व्रत पूजा करते है
इससे पीछे हुई गलतियों से माफ़ी मिलती है
आपके बच्चे खूब शिक्षित होंगे.
उपाय
पुरुषोत्तम एकादशी को दूसरे जरुरतमंद बच्चों
को किताब कॉपी भोजन-वस्त्र दें
उनको फ्री में पढ़ाना शुरू करें, शिक्षा का दान करें
पन्ना का लॉकेट पहनें
बच्चों को पढ़ाई में नुक़सान ना हो
पुरुषोत्तम एकादशी को उपाय करें
बच्चे कभी कभी मैथ साइंस कॉमर्स में कमजोर होते हैं
इन विषयों पर कम नंबर आते हैं और
बच्चे इन सब्जेक्ट से घबराते हैं
बुध के मिथुन राशि में आने से बच्चे मैथ साइंस में तेज़ बनेंगे
बुध और पुरुषोत्तम एकादशी का उपाय करें
स्टडी टेबल पर छोटी हरी इलायची रखें
कभी कभी एक इलायची खा लें
पुरुषोत्तम एकादशी में पूजा कर उपाय करें
जरूरत मंद बच्चों को किताब कॉपी पेन पेंसिल दो
अनाथ बच्चों को क्षमता अनुसार भोजन-पैसे, वस्त्र, किताब कॉपी दो
पढ़ाई में कभी धन की कमी महसूस ना हों
पुरुषोत्तम एकादशी का उपाय
आप पर कभी धन का संकट ना आये
आपके बच्चों के भरण पोषण और पढाई में कोई कमी ना आये आये
पैसे की बचत हो
गरीबों की सहायता करो
एकादशी पर संकट में पड़े धनहीन व्यक्तियो की आर्थिक सहायता करो
उनको धन दो ,उनको रोजी रोजगार दिलवाओ
किसी लाचार गरीब व्यापारी से सामान खरीदो
मंदिर या जरूरतमंद को धन का दान दो
आपके घर में बच्चों की सेहत ठीक रहे
बच्चे भी कभी बीमार ना पड़े
पुरषोत्तम एकादशी में आप जरूरतमंद लोगों का इलाज कराएं
बीमार लोगों को डॉक्टर से दवा दिलवाएं
उनके स्वस्थ रहने के लिए भोजन फल दूध की व्यवस्था करें
जरूरतमंद बीमार को हॉस्पिटल में भर्ती कर सेवा करें.