किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2018 की नॉकआउट रेस से बाहर होने पर जिंटा का मुस्कुराता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर सुपरहिट हो गया। ‘डिंपल गर्ल’ ने अब खुलासा किया है कि मुंबई इंडियंस के बाहर होने पर वह इतना खुश क्यों हुई थीं।
जानिए मुंबई इंडियंस के बाहर होने पर भी क्यों हुई प्रीति जिंटा हुई थी इतनी खुश?गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को मात देने की जरूरत थी। हालांकि, वह हार गई। वहीं अगले मुकाबले में पंजाब को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों करारी शिकस्त मिली और वह भी लीग से बाहर हो गई।
https://twitter.com/jogtweets/status/998233626092457984
मुंबई को दिल्ली के हाथों 11 रन की शिकस्त मिली जबकि कुछ घंटों के बाद पंजाब को सीएसके के हाथों 5 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बहरहाल, वायरल वीडियो में दिखा कि चेन्नई और पंजाब के बीच मैच के दौरान प्रीति जिंटा किसी से कह रही हैं कि वह खुश हैं कि मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। ट्विटर पर उनके शब्दों को ऐसे परोसा गया, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुंबई फाइनल्स में नहीं जा रही है। बहुत खुश हूं।’
जिंटा ने हालांकि खुलासा किया है कि वह इसलिए खुश थी क्योंकि मुंबई की हार का मतलब उनकी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाना थी। यह मौका तब हाथ से फिसल गया जब रविवार को सीएसके ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। 154 रन का पीछा करने के दौरान सीएसके को 100 या इससे कम रन पर ऑलआउट करने की जरूरत थी। जिंटा ने फैंस के साथ ट्विटर पर सवाल-जवाब किया और इस दौरान उन्होंने कई रोचक खुलासे किए।
जिंटा ने एक ट्वीट किया, ‘आराम करें! अगर मुंबई बाहर होती तो ही पंजाब के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था, लेकिन राजस्थान खुश हो गई क्योंकि हम सीएसके से हारकर बाहर हो गए और वह प्लेऑफ में पहुंच गई! जब अंत में छोड़ते हैं तो कोई आपकी जीत पर ध्यान नहीं देती, लेकिन अन्य टीमें हार जरूर देखती हैं।’
इसके बाद जिंटा ने ट्वीट किया, ‘जी हां हमारे पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था! पता नहीं लोगों ने फाइनल्स क्यों कहा! यह मूर्खतापूर्ण है और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मुंबई या कोई अन्य टीम बाहर हो जब उसकी प्रतिस्पर्धा हमारे खिलाफ हो! यह नॉकआउट चरण के दौरान खेल में बहुत आम है!’
जिंटा ने एक और ट्वीट किया, ‘किसने सोचा था कि शुरुआत के 6 में से 5 मैच जीतने के बाद पंजाब का यह हश्र होगा। मैं सभी फैंस और समर्थकों से माफी मांगती हूं कि इस सीजन में टीम कमाल नहीं कर सकी। उम्मीद है कि अगले साल हम आपको निराश नहीं करेंगे।’