जानिए साबूदाने का स्वादिष्ट हलवा बनाने की विधि
व्रत में अक्सर आपने साबूदाना के कई तरह के व्यंजन खाए होंगे, साबूदाना बड़ा, खिचड़ी, पापड़ और तमाम चीजें. पर इसका हलवा भी काफी मजेदार लगता है और बनाने में बहुत आसान है.
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 2 – 4समय : 30 मिनट से 1 घंटामील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
1 कप साबूदाना
1 1/2 कप दूध
1/2 कप घी
10-15 काजू टुकड़ों में काट लें
10-15 बादाम टुकड़ों काट लें
1 टीस्पून चम्मच इलायची पाउडर
1 कप गुड़ कसा हुआ
पानी जरूरत के अनुसार
विधि
– साबूदाने को एक कप पानी में भिगोकर रख दें.
– सबसे पहले भिगोए हुए साबुदाने को मिक्सी में बारीक पीस कर अच्छा-सा पेस्ट बना लें.
– मीडियम आंच में पैन में घी डालकर गर्म करें.
– इसके बाद इसमें बादाम, काजू डालकर सुनहरा होने तक भून लें. इसे एक बर्तन में निकाल लें.
– फिर इसी पैन में गुड़ और पानी डालकर चलाते रहें जब तक की गुड़ पूरी तरह से गल न जाए.
– अब इसमें पिसा हुआ साबुदाना और दूध डालकर पकाएं जब तक की साबुदाना पूरी तरह से पक न जाए.
– अब इसमें काजू, बादाम और घी डालें और चलाते रहें. जब तक मिश्रण पूरी तरह पक न जाएं.
– इसमें इलाइची पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स कर लें और आंच से हटा लें.
– सर्विंग बाउल में डालकर काजू से सजाकर सर्व करें.