राष्ट्रीय

जानें, शिबू सोरेन के जन्‍मदिन पर क्‍या पकी राजनीतिक खिचड़ी

shibu-sorenगोड्डा . झारखंड मुक्‍ति मोर्चा (झामुमो) अध्‍यक्ष पूर्व मुख्‍यमंत्री शिबू सोरेन का 72वां जन्‍मदिन कई मायनों में खास रहा. पहली बार शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया तो शिबू सोरेन ने 72 पाउंड का केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

इन सबके के बीच बर्थडे पॉलिटिक्स की चर्चा तब शुरू हो गई जब बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के नेतृत्व में नेता गुरुजी को शुभकामनाएं देने पहुंच गये.

राजद की ओर से केक, चादर के साथ साथ मिठाइयां भी बतौर गिफ्ट गुरुजी को दी गई. राजद के नेताओं के ग्रुप में पहुंचते ही कयास तेज हो गए कि कहीं गोड्डा में होने वाले उपचुनाव की राजनीति तो इसके पीछे नहीं है. हालांकि राजद के नेता इस सवाल का जवाब आगे के दिनों पर छोड़ देते हैं.

राजद के नेताओं में गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव भी थे. संजय यादव की हेमंत सोरेन के साथ गुफ्तगू भी मीडिया की नजरों में रहा.

राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतमसागर राणा ने बर्थडे पॉलिटिक्स की बात से इनकार किया, पर यह जरूर कह गए कि पिछले चुनाव में संजय यादव दूसरे नंबर पर रहे थे. लिहाजा सबसे बात करना हमारा हक बनता है.

जब मीडियाकर्मियों ने राजद के गोड्डा चुनाव को लेकर सवाल किया तो हेमंत ने कहा कि अभी इन सवालों को मत छेड़िए. उन्होंने कहा कि इसकी चर्चा बाद में होगी पर इतना माना कि संजय यादव उनके करीबी रहे हैं और बिहार से उनका रिश्ता प्रगाढ़ है.

बहरहाल, गोड्डा को लेकर सूबे में राजनीतिक गर्माहट कांग्रेस के एक नेता के इस बयान के बाद गर्माया है कि आलाकमान के आदेश पर झारखंड कांग्रेस गोड्डा से उम्मीदवार देने को तैयार हैं. ऐसे में 2014 के चुनाव से पहले की खोयी सीट को पाने के लिए राजद झामुमो जैसे मजबूत सहयोगी का साथ चाहता है.

 

Related Articles

Back to top button