अद्धयात्म

जाने झाड़ू से जुड़ी ये खास बातें और झाड़ू के उपाय, जो आपको बनायेंगे धनवान

वास्तु शास्त्र में झाड़ू में धन की देवी लक्ष्मी वास माना गया है। पौराणिक शास्त्रों में कहा गया है कि जिस घर में झाड़ू का अपमान होता है वहां धन की हानि होती है। क्योंकि झाड़ू में धन की देवी महालक्ष्मी का वास माना गया है।

जाने झाड़ू से जुड़ी ये खास बातें और झाड़ू के उपाय, जो आपको बनायेंगे धनवानविद्वानों के अनुसार झाड़ू पर पैर लगने से महालक्ष्मी का अनादर होता है। झाड़ू घर का कचरा बाहर करती है और कचरे को दरिद्रता का प्रतीक माना जाता है। जिस घर में पूरी साफ-सफाई रहती है वहां धन, संपत्ति और सुख-शांति रहती है।

इसके विपरित जहां गंदगी रहती है वहां दरिद्रता का वास होता है। वास्तु शास्त्र में झाड़ू से संबंधित कुछ ऐसी बातें बताई गयी है जिसका पालन करने से घर में सदैव लक्ष्मी का वास होता है। साथ ही घर में कभी भी दरिद्रता का साया नहीं मंडराता है।

वास्तु शास्त्र: झाड़ू से जुड़ी खास बातें

यदि भुलवश झाड़ू को पैर लग जाए तो महालक्ष्मी से क्षमा की प्रार्थना कर लेना चाहिए।जब घर में झाड़ू का इस्तेमाल न हो, तब उसे नजरों के सामने से हटाकर रखना चाहिए।

वास्तु शास्त्र: झाड़ू से जुड़ी खास बातें

शाम के समय सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए इससे आर्थिक परेशानी आती है।

वास्तु शास्त्र: झाड़ू से जुड़ी खास बातें

झाड़ू को कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए, इससे कलह होता है।

वास्तु शास्त्र: झाड़ू से जुड़ी खास बातें

आपके अच्छे दिन कभी भी खत्म न हो, इसके लिए हमें चाहिए कि हम गलती से भी कभी झाड़ू को पैर नहीं लगाए या लात ना लगने दें, अगर ऐसा होता है तो मां लक्ष्मी रुष्ठ होकर हमारे घर से चली जाती है।

वास्तु शास्त्र: झाड़ू से जुड़ी खास बातें

झाड़ू हमेशा साफ रखें ,गिला न छोड़ें। ऐसा करना घर में घर में दरिद्रता लाती है।

वास्तु शास्त्र: झाड़ू से जुड़ी खास बातें

ज्यादा पुरानी झाड़ू को घर में न रखें। किसी एकांत जगह या जमीन में दबा दें।

वास्तु शास्त्र: झाड़ू से जुड़ी खास बातें

झाड़ू को कभी घर के बाहर बिखराकर ना फेके और इसको जलाना भी नहीं चाहिए।

वास्तु शास्त्र: झाड़ू से जुड़ी खास बातें

झाड़ू को कभी भी घर से बाहर अथवा छत पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में चोरी की वारदात होने का भय उत्पन्न होता है। झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए। ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से झाड़ू हमें, घर या बाहर के किसी भी सदस्यों को दिखाई नहीं दें।

वास्तु शास्त्र: झाड़ू से जुड़ी खास बातें

गौ माता या अन्य किसी भी जानवर को झाड़ू से मारकर कभी भी नहीं भगाना चाहिए।

वास्तु शास्त्र: झाड़ू से जुड़ी खास बातें

घर-परिवार के सदस्य अगर किसी खास कार्य से घर से बाहर निकले हो तो उनके जाने के उपरांत तुरंत झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। यह बहुत बड़ा अपशकुन माना जाता है। ऐसा करने से बाहर गए व्यक्ति को अपने कार्य में असफलता का मुंह देखना पड़ सकता है।

वास्तु शास्त्र: झाड़ू से जुड़ी खास बातें

शनिवार को पुरानी झाड़ू बदल देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button