जान बचाने के लिए जिस बस से कूदी महिला, उसी ने कुचला
बताया जा रहा है कि महिला बस में बैठी थी। इस दौरान बस को किसी अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बस पीछे की ओर चलना शुरू हो गई। महिला ने बस से छलांग लगाई और बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई। इससे महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
इतने में ही बस जिसमें सवारियां बैठीं थीं, पीछे की तरफ खिसकने लगी और अफरातफरी में बस में बैठी एक महिला कमलेश देवी निवासी डूहक ने पीछे की तरफ चलती बस से छलांग लगा दी और वह बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई। महिला को घायल अवस्था में बस चालक पालमपुर अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और बस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी पालमपुर विकास धीमान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
किसी स्थानीय निवासी ने पुली के नीचे बाइक और राकेश कुमार को देखा तथा इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। परिजनों के मुताबिक राकेश कुमार बाइक पर सवार होकर घर से कहीं काम को निकला था। लेकिन चाट्टा में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से राकेश कुमार बाइक समेत पुली के नीचे गिर गया तथा उसकी मौत हो गई।
राकेश अपने पीछे माता, पत्नी और एक लड़का और लड़की छोड़ गया है। डीएसपी धर्म चंद वर्मा ने बताया कि पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की हर पहलू की गहनता से छानबीन कर रही है।