अन्तर्राष्ट्रीय

जापान की रेत घड़ी गिनीज बुक में दर्ज

clock

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

टोकियो। जापान के शिमाने प्रांत के एक संग्रहालय में रखी रेत की घड़ी दुनिया की सबसे बड़ी रेत घड़ी है। गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकाड्र्स ने इस तथ्य पर मुहर लगा दी है। जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के मुताबिक 1991 की यह घड़ी 5.2 मीटर ऊंची है और इसका व्यास एक मीटर है। इसमें 365 दिन में एक टन बालू ऊपर से नीचे गिरता है। सबसे बड़ी रेत घड़ी बनाने का रिकार्ड अभी तक एक अमेरिकी के नाम था। उसकी रेतघड़ी 1.०6 मीटर लंबी है। पर्यटक कहते हैं कि जापान की रेतघड़ी का आकार देखकर वे चकित रह जाते हैं।

Related Articles

Back to top button