अन्तर्राष्ट्रीय
जापान में आया जबरदस्त भूकंप, 9 लोगों की मौत
एजेन्सी/ जापान के दक्षिण पश्चिम इलाके में शुक्रवार तड़के जबरदस्त भूकंप आया जिसमें कई मकान धराशायी हो गए। इसकी वजह से 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और सैकड़ों लोग घायल हुए। भूकंप की वजह से कई जगहों पर आग भी लग गई।
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र दक्षिणी जापान के क्यूशु इलाके में था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। स्थानीय टीवी चैनलों की फूटेज में धराशायी होती इमारतों और इधर-ऊधर भागते लोगों को देखा जा सकता था।
स्थानीय समाचार चैनलों के मुताबिक भूकंप में 800 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी आशंका जाहिर की गई। अधिकारियों के मुताबिक पूरी रात राहत और बचाव कार्य जारी रहा। धराशायी हुए मकानों में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना के जवानों को भी तैनात किया गया था।