लखनऊ
जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों के उपनिर्वाचन की अधिसूचना जारी
लखनऊ। संत रविदासनगर, सीतापुर व श्रावस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पद के लिए मतदान 29 सितम्बर को होगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार 23 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे और अपराह्न 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच का काम होगा। राज्य निर्वाचन आयुव्त एसके अग्रवाल ने बताया कि 26 सितम्बर को नामांकन पत्रों की वापसी और 29 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक वोट पड़ेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और उसी दिन नतीजे आ जायेंगे।