जिस संसद का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, उस पर हुआ रॉकेट अटैक
एजेन्सी/ काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अफगान पार्लियामेंट बिल्डिंग पर सोमवार को रॉकेट से हमला होने की खबरें हैं। यह हमला उस समय हुआ जब सिक्योरिटी ऑफिसर्स सांसदों के प्रवेश के समय ब्रीफिंग दे रहे थे। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने या फिर किसी के मारे जाने की खबरें नहीं है। अफगानिस्तान की इस नई बिल्डिंग को भारत की मदद से तैयार किया गया है। पिछले वर्ष 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने इस नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया था। भारत ने अफगानिस्तान के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में संसद की यह नई बिल्डिंग अफगानिस्तान को बतौर गिफ्ट दी थी।
इस नई बिल्डिंग का काम वर्ष 2007 में भारत की ओर से शुरू किया गया था। इसे नवंबर 2011 में ही बनकर तैयार हो जाना था लेकिन इसके निर्माण कार्य के पूरा होने की तारीख को तीन बार आगे बढ़ाना पड़ा था। जिस समय पीएम मोदी ने इस बिल्डिंग का उद्घाटन किया था, उस समय उन्होंने अफगान संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया था। इस नई बिल्डिंग में एक ब्लॉक पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर भी है। वाजपेई के जन्मदिन के मौके पर ही इस नई बिल्डिंग को कामकाज के लिए खोला गया था।