स्पोर्ट्स
जुकरबर्ग ने दी फेसबुक के फॉलोअर्स को चुनौती


जुकरबर्ग ने एक फोटो भी पोस्ट की। यह फोटो दिल्ली की है, जिसमें वह अपने सहकर्मी क्रिस डेनियल्स और इमी अर्चीबांग के साथ सुबह-सुबह दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। पिछले साल भारत की यात्रा के दौरान यह फोटो ली गई थी।
फेसबुक सीईओ ने लिखा कि हमने इस साल को ‘अ ईयर ऑफ रनिंगÓ नाम दिया है। मैंने एक सार्वजनिक समूह स्थापित किया है, जिसमें हम सब दौड़ने के रोमांच से जुड़े अपने अनुभव पर चर्चा कर सकते हैं। मैं समय समय पर इससे संबंधित जानकारी देता रहूंगा। उपभोक्ता अपने अनुभवों को ‘अ ईयर ऑफ रनिंगÓ फेसबुक ग्रुप के साथ जुड़कर साझा कर सकते हैं।
अब तक करीब 43 हजार सदस्य इस समूह से जुड़ चुके हैं। उन्होंने लिखा कि सेहत के लिए दौड़ना अच्छा है लेकिन यह अधिक नहीं होना चाहिए। एक दिन में एक मील दौड़ना पर्याप्त है।