जुकरबर्ग बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, इतनी हैं उनकी कुल संपत्ति
फेसबुक के को-फाऊंडर मार्कजकरबर्ग निवेशक वॉरेन बफेट को पछाड़कर दुनिया में तीसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। महज 34 साल के जकरबर्ग ने यह साबित किया है कि कैसे तकनीक के सहारे दुनिया में पूंजी हासिल की जा सकती है। दुनिया के अमीरों की सूची में अब जकरबर्ग सिर्फ ऐमाजॉन के फाऊंडर जेफ बेजॉस और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाऊंडर बिल गेट्स से ही पीछे रह गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक शुक्र वार को फेसबुक के शेयरों में 2.4 फीसदी के इजाफे के चलते जकरबर्ग की संपत्ति में इजाफा हुआ है। जकरबर्ग की संपत्ति का आंकड़ा फिलहाल 81.6 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है, जो बफेट की संपत्ति से 373 मिलियन डॉलर अधिक है। कुछ दिन पहले ही जकरबर्ग 87 वर्षीय निवेशक वर्क शायर हैथवे की संपत्ति करीब आ चुके थे।
जकरबर्ग की संपत्ति में तेजी से हुआ यह इजाफा निवेशकों की ओर से फेसबुक पर जताए गए भरोसे का नतीजा है। हालांकि इस साल फेसबुक को डेटा लीक मामले का भी सामना करना पड़ा था। इसके चलते सोशल नेटवर्किग कंपनी के शेयर 27 मार्च को 152.22 डॉलर के 8 महीने के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए थे, जबकि शुक्र वार को मार्कीट क्लोजिंग तक फेसबुक के शेयर 203.23 अमरीकी डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।