जेएनयू के तीन प्रोफेसर्स को छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपनी जांच में देशद्रोह का आरोपी पाया है। इन प्रोफेसर्स पर स्थानीय ग्रामीणों को भड़काने का आरोप है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही इन प्रोफेसर्स की गिरफ्तारी का निर्णय लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार अपराध दर्ज करने से पहले पुलिस ने तीनों प्रोफेसरों को उनके बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी करने का फैसला किया है। इन तीनों प्रोफेसरों ने 12 से 16 मई के बीच बस्तर के कुछ गांव का दौरा किया था और वहां ग्रामीणों से नक्सलियों का साथ देने वरना गांव जलाने की धमकी दी थी।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के आठ अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों के आरोपों की जांच की। हालांकि तफ्तीश अभी भी जारी है।