जेट एयरवेज ने 130 गरीब बच्चों को हवाई सैर कराई
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने वंचित तबके के 130 बच्चों की हवाई जहाज में यात्रा करने का सपना आज साकार किया। कंपनी ने फ्लाइट ऑफ फैंटेसी के तहत इन बच्चों को अत्याधुनिक बोइंग 737-800 विमान में यात्रा कराई। जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि कंपनी का विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से बच्चों को लेकर उड़ा और उन्हें सैर कराके वापस आया। कंपनी की इस पहल में बच्चों के लिए जलपान का प्रबंध ताजसैटस द्वारा किया गया, जबकि विमान को ईंधन का योगदान इंडियन ऑयल द्वारा किया गया। इस मौके पर बच्चों के साथ क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह भी मौजूद थे।
जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी क्रैमर बॉल ने कहा, कंपनी ने वंचित तबके के बच्चों के दिल दिमाग पर सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा में यह पहल की। हवाई यात्रा के दौरान बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाकर हमें बेहद खुशी हुई।