पर्यटन
जेम्स बॉन्ड भी आ चुके हैं यहां, कुछ ऐसी है कॉन्स्टेंस शहर की खूबसूरती
गर्मी की छुटि्टयां विदेश में बिताना चाहते हैं तो जर्मनी का कॉन्स्टेंस शहर बेस्ट है। नेशनल जियॉग्राफिक चैनल ने गर्मियों के लिए इस शहर को अपनी फर्स्ट लिस्ट में रखा है। इस शहर में एक झील है और यही इसका आकर्षण है। इसका बॉर्डर स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया को छूता है।
कैसे पहुंचेंगे
यहां पहुंचने के लिए ज्यूरिख आना होता है। यहां से एक घंटे बस में या ट्रेन से 80 मिनट में इस खूबसूरत शहर में पहुंचा जा सकता है। अप्रैल से अक्टूबर तक यहां पर बाइकिंग के प्रोग्राम चलते हैं।
कॉन्स्टेंस विश्वयुद्ध की हवाई बमबारी से बच गया था। स्विट्ज़रलैंड के तमाम शहरों की तरह रात को बिजली बंद करने से मित्र सेनाओं को चकमा दिया। पुराने शहर में आज भी बहुत सारे प्राचीन इमारतें और सड़कें मौजूद हैं। सबसे खास इमारत बड़ा गिरजा घर है। सन 1966 में कॉन्स्टेंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई। यह ज़ेपेलिन हवाई जहाज़ों के आविष्कारक फर्डीनांड जेपेलिन का जन्म स्थान भी है।