जेल से अपलोड बंदियों की सेल्फी हुई वायरल
अब जेल के अंदर से एक फोटो बाहर आई है। इस फोटो ने जेल की सुरक्षा और सख्ती की पोल खोलकर रख दी है। फोटो जेल से ही किसी बंदी ने फेसबुक पर अपलोड की है। फोटो में बंदी सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनके चेहरों की मुस्कराहट जेल में मिल रही सुख-सुविधाओं को बयां कर रही है। फोटो के सोशल साइट्स पर वायरल होने के बाद अफसरों को भी जवाब देते नहीं बन रहा।
गोपनीय तरीके से जांच कराई गई है, जिसमें कई बात उजागर हुई हैं। फोटो में जो बंदी नजर आ रहे हैं, वह बैरक नंबर 17ए में बंद हैं। इनमें हत्या के मामले में बंद शहर की एक समाजसेविका का बेटा और शामली के एक ब्लाक प्रमुख का पति साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस के अफसर भी जेल के कारनामों को देखकर हैरान हैं। माना जा रहा है कि जेल के अंदर से ही फेसबुक, वॉट्सअप, ट्वीटर आदि सोशल साइट्स चलाई जा रही हैं।
सोशल साइट्स पर मिले फोटो की जांच-पड़ताल कराई जा रही है कि यह कहां का है। यह भी हो सकता है कि फोटो कहीं और से काट-छांटकर बनाया गया हो, लेकिन फिर भी हम इसकी तहकीकात करा रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
-राकेश सिंह, जेल अधीक्षक
शासन ने जैमर लगाने वाली कंपनी को पूरा भुगतान भी कर दिया है। बंदियों के बवाल के बाद तो काम में और तेजी ला दी गई है। डीआईजी के आदेश पर इसी हफ्ते हर हाल में जैमर चालू हो जाएंगे। वहीं दूसरी और जैमर चालू होने से जेल की बाउंड्री के आसपास बने मकानों के भी मोबाइल फोन बंद हो जाएंगे।
जेल अधीक्षक राकेश सिंह के अनुसार जेल के नियमों के मुताबित कोई भी प्राईवेट मकान जेल की बाउंड्री से 100 फुट की दूरी पर ही बनाया जा सकता हैं, लेकिन यहां लोगों ने जेल से मिलाकर मकान बना रखे हैं। जिससे इनके मकानों के भी फोन बंद हो जाएंगे। सिर्फ लैंडलाइन फोन ही चल पाएंगे। अधिकारियों की मानें तो हर हाल में इसी हफ्ते कारागार में फोन चलने पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।