उत्तर प्रदेशलखनऊ
जेल से छूटते ही मनाया ऐसा जश्न कि बाबू सिंह पर फिर केस दर्ज
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ जेल से छूटने के बाद पहली बार लखनऊ आए एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बाबूसिंह कुशवाहा के स्वागत में उनके समर्थकों ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त कर दी।
करीब सौ गाड़ियों का काफिला जिधर से गुजरा, उधर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। इससे बेफिक्र समर्थक हजरतगंज चौराहे पर आतिशबाजी में मस्त रहे।
जाम में डीएम-एसएसपी भी फंस गए। स्वागत समारोह के काफी देर बाद जाकर ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर आ सकी। इस मामले में गंज चौराहे पर पिकेट ड्यूटी कर रहे सिपाही बुद्धिलाल ने हजरतगंज थाने में देर रात बाबूसिंह व उनके डेढ़ सौ समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
इंस्पेक्टर हजरतगंज विजयमल यादव ने बताया कि कुशवाहा का काफिला चौक से डालीगंज पुल होते हुए शाम 4 बजे गंज चौराहा पहुंचा। इससे चौराहे के चारों तरफ जाम लग गया।
विधानसभा मार्ग, अशोक मार्ग, पार्करोड, महात्मा गांधी मार्ग से परिवर्तन चौक, डालीगंज छत्तेवाला पुल समेत शहर के बड़े हिस्से में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई।
विभिन्न थानों व चौकियों के साथ ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए कुशवाहा व उनके समर्थकों से हटने का अनुरोध करती रहे, लेकिन वे नहीं हटे।
करीब दो घंटे तक लगे जाम में विभिन्न स्थानों पर कई एंबुलेंस भी फंस गईं।