अपराधराज्यराष्ट्रीय

जॉन अब्राहम अंजान फोन कॉल्स से जॉन परेशान

jonमुंबई (एजेंसी) बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कोई अनजान आदमी उनका लगातार पीछा कर रहा है और लगातार फोन कर परेशान कर रहा है। इस मामले में उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अपनी शिकायत में पुलिस ने इस मामले में अंडरवर्ल्ड के होने से इंकार किया है। जानकारी के मुताबिक ये अनजान शख्स जॉन के परिवारवालों, पीए, ड्राइवर समेत तमाम लोगों को फोन पर कहता है कि जॉन से मिलवा दो। शख्स अलग-अलग नंबरों से जॉन और उनके पीए को फोन करता है। शख्स फोन करने के लिए लैंडलाइन और मोबाइल दोनों का इस्तेमाल करता है। हालांकि पुलिस ने इस शख्स की पहचान करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक अभी तक फोन करने वाले शख्स की मंशा का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button